फिर सिर उठाने लगा कोरोना…महाराष्ट्र, उत्तराखंड के बाद अब यूपी में अलर्ट, बरेली में तैयारियां तेज
तीन सौ बेड अस्पताल में आईसीयू वार्ड बनाने के निर्देश, वेंटिलेटर भी चेक होंगे

बरेली। देश के कुछ हिस्सों में फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। महाराष्ट्र और उत्तराखंड के बाद अब उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। बरेली में भी अलर्ट जारी कर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सभी सीएचसी प्रभारियों को आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं तीन सौ बेड वाले जिला अस्पताल में 10 बेड का आईसीयू वार्ड फिर से चालू करने की तैयारी शुरू हो गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि सभी ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट कर दिया गया है। जिन केंद्रों पर ऑक्सीजन प्लांट हैं, उनकी कार्यक्षमता की रिपोर्ट मांगी गई है। किसी भी तकनीकी खराबी को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएमओ ने बताया कि बरेली में अभी तक कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है, लेकिन एहतियात के तौर पर सभी व्यवस्थाएं चुस्त की जा रही हैं। यदि केस बढ़ते हैं तो शासन के निर्देश पर कोविड जांच भी तुरंत शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए लैब में सभी आवश्यक इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। जांच के लिए रिएजेंट की मांग भी निगम से की जाएगी।
कोरोना की पहली लहर के दौरान शासन की ओर से बरेली के तीन सौ बेड अस्पताल में 12 वेंटिलेटर भेजे गए थे। संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद ये वेंटिलेटर पिछले कई सालों से एक वार्ड में बंद पड़े हैं और धूल फांक रहे हैं। अब जब फिर से केस बढ़ने लगे हैं, तो सीएमओ ने इन सभी वेंटिलेटरों को चेक कर उनकी स्थिति की रिपोर्ट मांगी है। खराब उपकरणों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं।






