निजी चिकित्सक मिला कोरोना पॉजिटिव
https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

बिजनौर/यूपी
जनपद के अलग थाना क्षेत्रों में लगातार कोरोना संक्रिमत मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है।जनपद बिजनौर में कल तक कोरोना मरीजो की संख्या 27 पहुँच गई है।वही जनपद के थाना चांदपुर क्षेत्र के एक निजी चिकित्सक भी कोरोना से संक्रिमत मेरठ में मिले है।ये चिकित्सक इलाज के दौरान कोरोना संक्रिमत हुए थे।इनके मिलने के बाद जनपद में कोरोना मरीजो की संख्या अब बढ़कर 28 हो गई है।कोरोना संक्रिमत मिले मरीज के बाद प्रशासन ने कायस्थान मोहल्ले के 1 किलो मीटर के दायरे को पूरी तरीके से सील कर दिया है।
बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के कायस्थान मोहल्ला के रहने वाले निजी चिकित्सक के कोरोनावायरस मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।चिकित्सक पहले अपने घर पर ही क्वॉन्ट्राइन था ।इसके बाद कोरोनावायरस के लक्षण मिलने पर चिकित्सक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदपुर में संपर्क किया था। जिसके बाद चिकित्सक को 6 दिन पहले मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। वही चिकित्सक की जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला है।जिला प्रशासन ने ही चिकित्सक के मोहल्ले के एक किलोमीटर दायरे को पूरी तरीके से सील कर दिया है।प्रशासन द्वारा चिकित्सक के परिजनों व अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। इन सभी लोगों को भी क्वान्टरईन करा कर इनकी जांच के लिए इनका सैंपल लेकर भेजा जाएगा। जनपद बिजनौर में अब तक कुल कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 28 हो गई है। जिसकी पुष्टि एसडीएम चांदपुर घनश्याम वर्मा ने की है।
बिजनौर से फहीम अख्तर की रिपोर्ट