भारतीय बौद्ध संघ के जिलाध्यक्ष ने बिजनौर में कोविड-19 कोरोवायरस के मरीजों की बढ़ती हुई संख्या पर चिंता व्यक्त की।
https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

बिजनौर/यूपी
गामेंद्र सिंह गजराैलिया ने कहा कि माना जा रहा है कि 3 मई के बाद ग्रीन जोन के इलाकों में कुछ रियायत मिल सकती हैं। लेकिन जिला बिजनौर में कोविड-19 कोरोना वायरस का खतरा जल्दी खत्म होने वाला नहीं है। क्योंकि कोविड-19 करोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए हमें लगातार चौकस बने रहना बहुत अहम है। कोविड-19 कोरोनावायरस से पीड़ित रोगियों का पता लगाना ही इस खतरे से निपटने का एक मूल मंत्र है। इसलिए देश में लोगों के ज्यादा से ज्यादा टेस्ट होने चाहिए ताकि कोविड-19 रोगियों की सही संख्या का पता लग सके।
गामेंद्र सिंह गजराैलिया ने आगे कहा की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें घरों में ही रहे बाहर ना जाएं अति आवश्यक कार्य से बाहर जाने पर मास्क का प्रयोग करें घर वापस आने पर हाथ व मुँह साबुन से अच्छी तरह धोएं। अफवाहों से बचें किसी भी समुदाय को कोविड-19 कोरोनावायरस फैलाने का जिम्मेदार ना बताएं, हमारे मन में किसी जाति धर्म के प्रति नकारात्मक सोच नहीं होनी चाहिए, हमें बिना किसी भेदभाव के सब की मदद करनी चाहिए, कठिन समय में देश के सभी लोगों के बीच एकता भाईचारा और सद्भाव की भावना को बढ़ावा दें, लॉक डाउन में अपने आपको ज्यादा डिस्टर्ब ना करें सोने जागने का समय वैसा ही रखे जैसे पहले था खुद को रिलैक्स रखें और पूरी नींद लें आध्यात्मिक पुस्तक पढ़कर मानसिक सुकून प्राप्त करें अपने पड़ोसी का हरदम ख्याल रखें ,आयुष्मान मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
बिजनौर से फहीम अख्तर की रिपोर्ट