No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

घुसपैठियों पर प्रशासन की सर्जिकल स्ट्राइक….29 टीमें तैनात, डीएम–एसएसपी ने लिया मोर्चा

No Slide Found In Slider.

बरेली। जिले में घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान ‘ऑपरेशन तलाश’ एक बार फिर पूरी रफ्तार से शुरू हो गया है। शनिवार को डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य स्वयं सड़क पर उतरे और कई इलाकों में पहुँचकर अभियान की कमान संभाली। अधिकारियों ने मौके पर जाकर टीमों के कार्यों की समीक्षा की और संदिग्धों से पूछताछ भी कराई।

29 टीमें कड़ी निगरानी में जुटीं

जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत, 29 टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात। संदिग्ध रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान, दस्तावेजों की जांच, पूछताछ और सत्यापन, संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी। अधिकारियों का कहना है कि अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक जिले में मौजूद हर संदिग्ध की गहन जांच पूरी नहीं हो जाती।

पहले भी पकड़े जा चुके कई घुसपैठिए

चार माह पहले चले अभियान में पुलिस ने आधा दर्जन अवैध घुसपैठियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसके बाद से प्रशासन लगातार इनपुट के आधार पर निगरानी कर रहा है और अब अभियान फिर से व्यापक रूप में शुरू किया गया है।

पुरानी जेल में बनेगा डिटेंशन सेंटर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद बरेली में भी डिटेंशन सेंटर बनाने की तैयारी तेज़ हो गई है। पुरानी जिला जेल के अंदर बनेगा डिटेंशन सेंटर, पकड़े गए घुसपैठियों को इसी सेंटर में रखा जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी के विशेष उपाय किए जाएंगे

जिलाधिकारी के अनुसार, डिटेंशन सेंटर बनने के बाद घुसपैठियों को हिरासत में रखने और उनकी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने में आसानी होगी।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button