No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेश

बस्ती यूपी जिले में किराना स्टोर के थोक एवं फुटकर विक्रेताओ की काला बाजारी रुकने का नहीं ले रहा नाम जनता परेशान

No Slide Found In Slider.

बस्ती यूपी
जिले में किराना स्टोर के थोक एवं फुटकर विक्रेताओ की काला बाजारी रुकने का नहीं ले रहा नाम जनता परेशान

जिला प्रशासन भले ही किराना स्टोर की दुकानों से सामानों की बिक्री का रेट लिस्ट किया हो जारी मगर नहीं हो रहा अमल

किराना स्टोर संचालक जिला प्रशासन की जारी लिस्ट मानने को नहीं तैयार मनमाना दाम वसूल कर बेच रहे सामान

एक दुकान दार का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल जिसमें दुकानदार मांग रहा सामानों का अधिक दाम

दुकानदार से अधिक कीमत लेने पर आपत्ति करने पर खाद्यान सामग्री देने से साफ तौर पर देने से किया जा रहा इनकार

प्रदेश में गुटखा बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किए जाने के बाद भी आदेशों की धज्जियां उड़ाते की जा रही दुकानों से बिक्री

निर्धारित मूल्य का चार गुना अधिक कीमत वसूल कर गुटखों की जिले के विभिन्न इलाकों में धड़ल्ले से बेचे जाने की सूचना

प्रभारी निरीक्षक हरैया मृत्युंजय पाठक ने एक युवक की तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा मामले की हो रही विवेचना

बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के भदावल स्थित किराना स्टोर पर मनमाने तरीके से खाद्यान सामग्री बेंचने का मामला

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button