रिक्शा चालक युवक ने कि फांसी लगाकर आत्महत्या
https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

बिजनौर/यूपी
जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मौहल्ला बांसफोडांन निवासी अतीक का 28 वर्षीय पुत्र आदिल रिक्शा चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। शुक्रवार की तड़के सुबह का वाका है कि आदिल ने अचानक छत के कड़े में रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक आदिल की बहन शबीना ने बताया कि उसका भाई आदिल पड़ोस में ही भड़बूजे की दुकान का समान रिक्शा में ढोता था। उन्होंने बताया कि आदिल की कल ब्रस्पतिवार की सुबह पड़ोस के ही कुछ लोगो ने रिक्शा से सामान न ढोने पर बोल चाल हुई थी। उक्त युवक ने समान न ढोने को मना कर दिया था। जिसके बाद पड़ोस के उक्त लोगो ने मेरे भाई पर चोरी का आरोप लगाया था और उसके साथ मारपीट की थी। उसी बात से क्षुब्द होकर मेरे भाई ने घर की छत में लगे कड़े में रस्सी बांधकर आत्महत्या की है।
इस सम्बंध में थाना अध्यक्ष संजय शर्मा का कहना कि परिवार की ओर से तहरीर मिली है। उन्होंने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है। शव को पीएम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि अगर युवक के साथ मारपीट हुई है तो पीएम रिपोर्ट में स्पष्ठ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जायेगा।
बिजनौर से संवादाता फहीम अख़्तर की रिपोर्ट