बरेली: block bithri ग्राम प्रधान ने लगाया अपने सचिव पर घोटाले व रिश्वतखोरी आरोप इससे पूर्व में भी कई आरोप ग्राम सचिव रविकांत यादव के लग चुकी है

Live Bharat TV जनपद मुख्यालय बरेली के विकासखंड विथरी चैनपुर से है जहां ग्राम प्रधान विमलेश देवी निवासी गोपालपुर नगरिया ने अपने ही सचिव रविकांत यादव पर ₹100000 घोटाले का आरोप लगाया है और जिसकी शिकायत अपने ग्राम पंचायत के पैड पर डीपीआरओ उप जिलाधिकारी सदर व सीडीओ जिले के तमाम अफसरों से की है इससे पहले ग्राम पदारथपुर ग्राम प्रधान पति अरशद ने कई शिकायतें की लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है घोटाले की रकम से कहीं ना कहीं विभाग की सांठगांठ होने का अंदेशा साफ हो गया है इससे पहले भी यह भोजीपुरा ब्लॉक में प्रधानों को गुमराह कर कर पहले भी सरकारी निधि का दुरुपयोग किया मुख्यमंत्री पोर्टल पर उपरोक्त सचिव रविकांत यादव की कई शिकायतें ग्राम प्रधानों द्वारा की जा चुकी है लेकिन विभाग इसको क्यों नहीं समझ पा रहा वही मजदूर दिवस के उपलक्ष में हाल ही जिलाधिकारी नीतीश कुमार परियोजना वीरेंद्र कुमार विथरी चैनपुर का निरीक्षण किया साथ ही मजदूरों को मार्क्स वितरित किए थे लेकिन उनकी नजर ग्राम सचिव रविकांत यादव पर नहीं गई जांच से बचने के लिए रविकांत यादव ने 15 दिन की छुट्टी ली है लॉक डॉन जैसी स्थिति ब्लाक में ग्राम विकास अधिकारियों की आवश्यकता है वही ग्राम प्रधान का कहना है अगर कार्यवाही नहीं की गई तो वह इस मामले को हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे सचिव बा शिकायत की जांच करने वाले अधिकारियों को बनाम को नाम पार्टी बनाएंगे
ब्यूरो रिपोर्ट बरेली