No Slide Found In Slider.
Breaking News

नवाबगंज में रिश्तों का कत्ल

कलयुगी बेटे ने अपने पिता को उतारा मौत के घाट

No Slide Found In Slider.

बरेली, लाइव भारत । नवाबगंज में एक शख्स अपने पिता के खून का प्यासा बन गया। धारदार हथियार से गला रेतकर बाप को मौत के घाट उतार दिया। बीच बचाव को आई मां पर धारदार हथियार से वार किए जिसमें मां घायल हुई है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन बाद में ग्रामीणों ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाल कर दिया।

मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र की मिलक पिछौड़ा के गांव मझरा इनायतपुर का है। छत्रपाल नाम का शख्स शुक्रवार देर रात अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था। शराब के नशे में उसने पत्नी को पीटना शुरू किया तो 70 वर्षीय पिता लालाराम बहू को बचाने आए। लेकिन छत्रपाल ने पिता पर ही दराती से हमला कर दिया। आरोपी छत्रपाल ने पिता का गला बुरी तरह रेत दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर मां को भी हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी ने घर से फरार होने का प्रयास किया। लेकिन शोर मचा तो ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

बहु को मनाकर लाये थे लालाराम

अपने शराबी पति छत्रपाल से पत्नी का आए दिन विवाद होता था। शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट भी करता था। जिससे नाराज होकर उसकी पत्नी मायके चली गई थी। छत्रपाल के पिता अपनी जिम्मेदारी पर बहू को उसके मायके से वापस ले आए थे। लेकिन बेटा आदत से बाज नहीं आया। पत्नी के साथ हो रहे झगड़े के दौरान पिता को ही मौत के घाट उतार दिया।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

पहली पत्नी की हुई थी संदिग्ध मौत

छत्रपाल की दूसरी शादी हुई थी। 10 साल पहले उसकी पत्नी की भी संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई थी। गांव में चर्चा है कि छत्रपाल अपनी पहली पत्नी से भी इसी तरह झगड़ा किया करता था। उसके दो बच्चे एक लड़का व एक लड़की है। लाला राम के चार लड़के हैं जिसमें छत्रपाल तीसरे नंबर का है। सीओ नवाबगंज हर्ष मोदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

रिपोर्ट विवेक एम

No Slide Found In Slider.

Related Articles

Back to top button