व्यापारियों ने डीएम से मांगी बिजनौर में रहात, बाजार खुलवाने को कहा
https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

बिजनौर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पंजीकृत से जुड़े व्यापारियों ने आज जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय से मुलाकात की और लॉकडाउन में व्यापारियों को कुछ राहत देने का की मांग की।
व्यापारियों ने एक ज्ञापन डीएम को दिया जिसमें कोविड-19 महामारी में लॉकडाउन के चलते व्यापारिक गतिविधियां बिल्कुल बंद होने से व्यापारियों के समक्ष खड़े आर्थिक संकट को दूर करने के लिए उन्हें थोड़ी राहत देने की आवश्यकता है। कहा गया कि दुकानों के किराए, बिजली के बिलों, गोदामां के किराए, श्रमिकों की सैलरी, बैंक लोन देने में व्यापारी की कमर टूट गई है। अब जबकि प्रदेश सरकार ने औरेंज जोन, ग्रीन जोन में व्यापारिक गतिविधियों को शुरू करा दिया है तो रेड जोन में सील इलाकों को छोड़कर शेष सभी क्षेत्रों में बाजार खुलवाये जाये। जिले के सभी व्यापारी प्रशासन के आभारी रहेंगे। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष रजनीश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष मनोज कुच्छल, मानव सचदेवा, सचिन राजपूत, मुनीष त्यागी आदि मौजूद थे।
बिजनौर संवादाता फहीम अख्तर कि रिपोर्ट