वोट चोरी पर राहुल गांधी को बदनाम करने की साजिश: मसूद अहमद…कांग्रेस नेताओं के साथ बरेली में बैठक, युवाओं से लोकतंत्र बचाने का आह्वान

बरेली। कांग्रेस के पूर्व शिक्षा मंत्री मसूद अहमद ने शुक्रवार को बरेली में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर लोकसभा चुनावों में वोट चोरी के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने इसे “लोकतंत्र की हत्या” करार दिया और कहा कि राहुल गांधी को साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है।
मसूद अहमद ने बरेली में डॉ. के. बी. त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा, मोहम्मद जकी, जाहिद अली खान, वसीम खान, और नवाब मुजाहिद हसन खान के निवास पर कार्यकर्ताओं और कांग्रेस समर्थकों के साथ बैठक की।
बिहार में वोट पैटर्न से भड़का जनाक्रोश
मसूद अहमद ने कहा कि बिहार में दो महीने पहले वोटिंग पैटर्न में गड़बड़ी सामने आई थी। “रोजाना सड़कों पर लाठियां खा रहे नौजवान इस बात के गवाह हैं कि देश में कुछ बड़ा गलत हो रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा है कि यह सब उनके खिलाफ एक सोची-समझी साजिश है।
“मोदी सरकार ने संस्थानों को कमजोर किया”
मसूद अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा,”मोदी ने देश के संवैधानिक संस्थानों की साख खत्म कर दी है। सुप्रीम कोर्ट तक के कामकाज में हस्तक्षेप कर उसे कमजोर किया गया। और अब लोकतंत्र का सबसे बड़ा स्तंभ वोट भी सुरक्षित नहीं बचा है।”
“नई पीढ़ी सब समझ रही है”
मसूद अहमद ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी जाग चुकी है। “यह जेन Z की जनरेशन है, जो सब देख और समझ रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि देश में भ्रष्टाचार चरम पर है, और अब वक्त है कि जनता खुलकर सवाल पूछे।
राहुल गांधी को निशाना बनाने का आरोप
कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी को बदनाम करने और उनकी लोकप्रियता को रोकने के लिए लगातार साजिशें की जा रही हैं। “यह वही पैटर्न है जो नेपाल जैसी स्थिति बनाने की ओर इशारा करता है, जहां युवाओं ने ही बदलाव की शुरुआत की थी।”
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिले-जिले जाकर लोगों को वोट चोरी के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं, और अब जनता भी जागरूक और आक्रोशित हो चुकी है।
जल्द होगी जनसभाओं की श्रृंखला
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मसूद अहमद ने कहा कि कांग्रेस आने वाले दिनों में हर जिले में जनसभा और जागरूकता अभियान चलाएगी, ताकि वोट की ताकत को छीने जाने से रोका जा सके।”देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर युवा को आगे आना होगा। अब सिर्फ बातों से नहीं, मैदान में उतरकर अधिकारों के लिए लड़ने का वक्त है।” – मसूद अहमद