बरेली कोरोना जैसी महामारी में कोटेदारों को आपूर्ति विभाग द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है खराब राशन
Live bharat tv

कोरोना जैसी महामारी में कोटेदारों को आपूर्ति विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है खराब राशन
उत्तर प्रदेश के जनपद मुख्यालय बरेली से जहां तहसील सदर विकास खंड विथरी चैनपुर आपूर्ति विभाग द्वारा कोटेदारों को सरकारी राशन उपलब्ध कराया जा रहा है ग्राम कोहनी व गोपालपुर नगरिया में व कुछ इलाकों में खराब चावल और खराब चना भी दिया गया है इस मामले की जानकारी भ्रष्टाचार विरोधी संगठन भारत परिषद के कुछ पदाधिकारियों को मिली जिसके बाद संगठन के कुछ पदाधिकारियों ने कोटेदारों के यहां खराब अनाज देखकर हैरान रह गए और कहां देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों राज्य व देश के लिए किसान व गरीब परिवार को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहा है वही एक तरफ सप्लाई विभाग की मिली भगत सांठगांठ के चलते गरीब किसानों को सड़ा गला राशन उपलब्ध कराया जा रहा है आप इन तस्वीरों में साफ देख सकते हैं यह बोरी भी सरकारी और राशन भी सरकारी है लेकिन विभाग की सांठगांठ के कारण इसको नजर अंदाज कर दिया गया और यही माल कोटेदारों को सप्लाई कर दिया गया जब भारत परिषद की टीम ने पूरी तरीके से छानबीन की तो विभाग की सांठगांठ के कारण ऐसे लोग कई बार कार्रवाई से बचते नजर आए हैं अब देखना यह है की सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को कुछ अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा चुना लगाया जा रहा है वही भ्रष्टाचार विरोधी संगठन भारत परिषद द्वारा इसकी शिकायत जिला अधिकारी मंडल आयुक्त और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सें की जाने की बात सामने आई है
ब्यूरो रिपोर्ट बरेली
लाइव भारत टीवी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड