No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

शेरगढ़ के जंगल में दिखा शेर! वन विभाग अलर्ट, मीरगंज-बहेड़ी रेंज की टीमों ने की कांबिंग, मिले पंजों के ताजे निशान

No Slide Found In Slider.

शेरगढ़। शेरगढ़ क्षेत्र के गौंटिया न्याज नगर स्थित ढोड़ा नदी के किनारे फैले घने जंगलों में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्थानीय ग्रामीणों ने शेर जैसे किसी जंगली जानवर को घूमते हुए देखा। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग सतर्क हो गया। मीरगंज और बहेड़ी वन रेंज की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जंगल में सघन कांबिंग अभियान चलाया।

वन विभाग की टीम ने मौके पर शेर के पंजों के ताजे निशान भी देखे और उन्हें सुरक्षित तरीके से सैंपल के रूप में एकत्र किया। बताया जा रहा है कि ये निशान किसी बड़े जंगली जानवर—संभावित शेर या तेंदुए—के हो सकते हैं। टीम ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और अकेले जंगल की ओर न जाने की अपील की है।

बनाया गया गश्त का प्लान

वन विभाग की टीमों ने इलाके में कैमरे लगाने और लगातार निगरानी रखने का निर्णय लिया है। बरेली के डीएफओ को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है, और विशेषज्ञों की टीम बुलाए जाने की तैयारी चल रही है।

ग्रामीणों में डर, लेकिन सतर्कता बरत रहे लोग

शेर की आशंका से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गांव वालों का कहना है कि उन्होंने इससे पहले कभी ऐसे पंजों के निशान नहीं देखे। कुछ ग्रामीणों ने दावा किया है कि उन्होंने रविवार सुबह जंगल की ओर जाते वक्त शेर जैसी कोई आकृति देखी थी।

विशेष जानकारी के लिए कंट्रोल रूम नंबर जारी

वन विभाग ने क्षेत्र के ग्रामीणों से किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत देने के लिए कंट्रोल रूम का नंबर भी साझा किया है। किसी को भी शेर या अन्य जंगली जानवर नजर आए तो तुरंत 112 या नजदीकी वन रेंज को सूचित करने की अपील की गई है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button