छुट्टन की टीम ने बिजनौर रोडवेज पर हर प्रवासी मजदूर को गरम ताजा खाना खिलवाया
https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

बिजनौर। आजादी के पहले से लेकर आज तक कहीं यह जिक्र नहीं मिलता की भूखा प्यासा प्रवासी मजदूर देश की सड़कों पर हजारों किलोमीटर दूर अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकल गया हो चाहे रास्ते में उसे कितनी ही विपत्तियों का सामना क्यों ना करना पड़ा हो दिल दहलाने वाली खबरें भी आई कहीं ट्रेन मजदूरों को पिसती हुई उनके ऊपर से गुजर गई तो कहीं ट्रक ने मजदूरों को कुचल दिया कहीं बस ने मजदूरों को कुचल दिया और तो और पानी के सूखे कुँऐ मैं भी मजदूरों के शव पाए गए कोई कह नहीं सकता खत्म कब होंगे यह जुल्म के सिलसिले।
लेकिन हमारे देश भारत में मानवता की भी कमी नहीं है, तमाम समाजसेवी भूखे मजदूरों को खाना खिलाने में और उनकी तमाम परेशानियों को दूर करने में लगे हुए हैं एक ऐसा ही दृश्य बिजनौर रोडवेज पर नजर आया खाना बनाने वाला कारीगर छुट्टन अपने साथी विक्की, मुन्नू, सुभाष के साथ मिलकर ताजा गर्म कढ़ी पकोड़ा, गरम खुशबूदार चावल मुफ्त में प्रवासी मजदूरों को खिला रहे थे।
कारीगर छुट्टन की टीम ने बिजनौर रोडवेज पर हर प्रवासी मजदूर को गरम ताजा खाना खिलवाया कढ़ी चावल खा कर प्रवासी मजदूर खुद को तरोताजा महसूस कर रहे थे। और छुट्टन की टीम को धन्यवाद दे रहे थे। रोडवेज बिजनौर पर अपनी बसें चलाने वाली राजू कुमार ने भी छुट्टन और उनकी टीम को धन्यवाद दिया। काश छुट्टन जैसी समाज सेवा हम भारतीयों के दिल में पैदा हो जाए तो कोई भी प्रवासी मजदूर भूखा अपने घर ना जाऐ।
बिजनौर से फहीम अख्तर की रिपोर्ट