Send Your Newsउत्तरप्रदेश

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे गामेंद्र सिंह गजरौलिया अपनी टीम के साथ।

https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

बिजनौर।
भारतीय बौद्ध संघ के जिला अध्यक्ष गामेंद्र सिंह गजरौला अपने पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं को साथ लेकर थाना मंडावर क्षेत्र के गांव बालावाली पहुंचे और उस परिवार से मिले जिस परिवार के दो बच्चे सोनू 12 वर्ष, आशीष 11 वर्ष की मृत्यु गंगा में डूबने से हो गई।
दु:ख की इस घड़ी में गामेंद्र सिंह गजरौलिया ने पीड़ित परिवार का हौसला बढ़ाया और हर स्तर पर मदद का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार ने जिला अध्यक्ष को बताया की सोमवार के दिन दोपहर में दोनों बच्चे सोनू और आशीष साइकिल से घर के बाहर खेलने निकले और लापता हो गए परिजनों ने उनकी तलाश की लेकिन जल्द कहीं कोई पता नहीं चला काफी तलाश करने के बाद उनकी साइकल बालावाली पुल के पास पड़ी हुई मिली आशंका हुई की बालक नहाने के लिए गंगा में गए हैं परिजनों ने गंगा के आसपास उनकी तलाश की और 1 दिन बाद मंगलवार को सुबह दोनों बालकों के शव गंगा किनारे मिल गए बालकों के शव मिलने से परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था और फिर 1:00 बजे के बाद दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। दोनों बालक आपस में तहरे,चचेरे भाई थे उनकी मौत का परिजनों को बहुत दु:ख है। दु:ख की इस घड़ी में गामेंद्र सिंह गजरौलिया ने पीड़ित परिवार से कहा की भारतीय बौद्ध संघ का हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी आपके साथ है, पीड़ित परिवार की हर स्तर से मदद की जाएगी व सरकारी योजनाओं का लाभ पीड़ित परिवार को दिलवाया जाएगा इस दौरान गामेंद्र सिंह गजरौला के साथ युवा नेता नितिन कुमार, शेखर कुमार, मनोज कुमार, रूपन सिंह, देवराज सिंह, सुमित कुमार, रोहित कुमार, सुभाष कुमार, अर्जुन सिंह, आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।

बिजनौर से संवाददाता फहीम अख्तर की रिपोर्ट

संवाददाता दिलीप पांडेय बस्ती यूपी

Related Articles

Back to top button