No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

शादी में रोड़ा बनी महिला को मौत के घाट उतारकर जला दिया शव, राख तक बहा दी तालाब में

No Slide Found In Slider.

बरेली। गांव में बरात का शोर गूंज रहा था और ठीक उसी वक्त कुछ ही दूरी पर एक महिला की चीखें आग में दफन हो रही थीं। एक प्रेम कहानी का ऐसा अंत जिसने इंसानियत को झकझोर दिया। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने अपने परिवार के साथ मिलकर प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी।

नोएडा में पनपा प्यार, गांव में मिला खौफनाक अंजाम

कुंवरगांव क्षेत्र का रहने वाला युवक नोएडा में सिलाई का काम करता था। वहीं उसकी मुलाकात पास में रहने वाली दो बच्चों की मां से हुई और धीरे-धीरे दोनों में प्रेम संबंध बन गए। दोनों साथ में पति-पत्नी की तरह रहने लगे थे।

इसी बीच युवक की शादी दातागंज क्षेत्र के एक गांव में तय हो गई। जब यह बात प्रेमिका को पता चली, तो वह युवक के गांव आ धमकी। उसने थाने में शिकायत भी की और युवक के साथ रहने की इच्छा जताई।

शादी के बाद भी पीछा नहीं छोड़ा, युवती बनी ‘मुसीबत

परिवार ने पहले तो युवती को नोएडा भेजकर बात खत्म करनी चाही, लेकिन बाद में युवक ने दूसरी शादी कर ली। इसके बावजूद कुछ दिनों बाद प्रेमिका फिर गांव लौट आई और युवक के घर में ही रहने लगी।

युवती की मौजूदगी से नाराज युवक और उसके परिवार वालों ने मंगलवार रात एक साजिश रची। गांव में उस दिन बरात आई थी, जिसका शोरगुल उनकी योजना में मददगार बना। युवती की गला दबाकर हत्या की गई और शव को गांव के बाहर तालाब किनारे ले जाकर जला दिया गया। राख को भी तालाब में बहा दिया गया ताकि कोई सबूत न बचे।

हत्या के बाद गांव से गायब हुआ आरोपी परिवार

बुधवार सुबह जब ग्रामीणों ने देखा कि युवक और उसका पूरा परिवार गांव में मौजूद नहीं है, तो उन्हें शक हुआ। धीरे-धीरे बात फैलती गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो गांव में तनाव का माहौल था।

हालांकि, मृतका की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार वह युवक के साथ काफी समय से रह रही थी।

पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल

बताया जा रहा है कि मृतका ने कुछ दिन पहले ही युवक और उसके परिवार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने उसे गंभीरता से नहीं लिया। सवाल उठ रहे हैं कि अगर समय रहते पुलिस ने कार्रवाई की होती, तो शायद महिला की जान बचाई जा सकती थी।

फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, तालाब की तलाशी

पुलिस ने इस गंभीर मामले की जांच तेज कर दी है। गांव में फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और तालाब में शव के अवशेष तलाशे जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button