Breaking Newsउत्तरप्रदेश
#बरेली कीटनाशक दवा कंपनी ने द्वारिकेश चीनी मिल मे कार्यक्रम कर गन्ने को दीमक से बचाने की जानकारी दी।
LIVE BHARATTV News network

बरेली के एक चीनी मिल मे कीटनाशक दवा कंपनी ने प्रोग्राम आयोजन कर गन्ने की फसल मे लगने बाली दीमक तथा अन्य कीटों के बारे मे जानकारी देकर उसके निदान के बारे मे बताया।
फरीदपुर स्थित द्वारिकेश चीनी मिल मे एफ एम सी कंपनी द्वारा गन्ने की फसल को कीड़े से बचाने तथा अन्य जानकारी के लिए आयोजित हुए कार्यक्रम का उद्घाटन चीनी मिल के यूनिट हेड आर के गुप्ता, जीएम केन अनिल सिंह तथा एजीएम केन हरेंद्र सिंह द्वारा किया गया।कार्यक्रम मे गन्ना फसल मे लगने बाली दीमक से छुटकारा पाने को कंपनी द्वारा निर्मित प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की जानकारी दी गई।कार्यक्रम मे फैक्ट्री के अधिकारियों के अलावा एफ एम सी कंपनी के कुलदीप नेगी, दुर्वेश कुमार और सुरेंद्र सिंह आदि ने शिरकत की
Report Devendra Patel Bareilly Uttar Pradesh Live Bharat TV news network






