कराची से बरेली मायके आई थीं शहनाज, अब पाकिस्तान वापस भेजने में अड़चन
ट्रेन में चोरी हुआ वीजा और पासपोर्ट, पहलगाम हमले के बाद कड़ी हुई निगरानी

बरेली। पाकिस्तान के कराची निवासी शहनाज बेगम इन दिनों बरेली में फंसी हुई हैं। वह बीते दिनों अपनी बीमार मां से मिलने अपने मायके आई थीं, लेकिन अब वतन वापसी की राह मुश्किल होती जा रही है। वजह – ट्रेन में उनका पर्स चोरी हो गया, जिसमें वीजा और पासपोर्ट दोनों मौजूद थे।
शहनाज दिल्ली मेंशन, नॉर्थ रोड, कराची की रहने वाली हैं। करीब 40 साल पहले उनकी शादी शाहिद हुसैन से हुई थी। शहनाज ने 45 दिन का वीजा लेकर 24 मार्च को बरेली पहुंचीं। यहां वह शहर के शाहदाना इलाके में भाई सलीम के घर रुकीं।
बरेली आने के दौरान ट्रेन में उनका पर्स चोरी हो गया। इसमें वीजा और पासपोर्ट दोनों दस्तावेज थे। इसकी एफआईआर रामपुर जीआरपी में दर्ज है और जांच चल रही है। इस बीच, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों की गतिविधियों पर निगरानी तेज कर दी है।
जिले में कुल 34 पाकिस्तानी नागरिक और भी हैं, जो लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे हैं। लेकिन शहनाज का वीजा अल्पकालिक है, और उन्हें 6 मई तक भारत छोड़ना अनिवार्य है।
एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने टीम के साथ शहनाज के मायके पहुंचकर जानकारी ली। शहनाज ने स्पष्ट कहा कि वह अपनी मां से मिलने आई थीं और पाकिस्तान लौटने को तैयार हैं, बशर्ते प्रशासन इंतजाम कर दे।
सूत्रों के मुताबिक, बरेली पुलिस ने शहनाज के मामले की रिपोर्ट तैयार कर विदेश मंत्रालय व पाकिस्तानी दूतावास से संपर्क साधा है। जल्द ही उन्हें दिल्ली भेजा जाएगा, जहां दूतावास से वैकल्पिक यात्रा दस्तावेज बनवाकर उन्हें पाकिस्तान रवाना करने की प्रक्रिया शुरू होगी।






