बरेली में किशोरी गायब, परिजनों का आरोप – गांव के लोग फुसलाकर ले गए नहीं लगा अभी तक कोई सुराग

बरेली। हाफिजगंज थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी सोमवती अचानक लापता हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोग उसे फुसलाकर अपने साथ ले गए। घटना की शिकायत किशोरी की मां राजकुमारी ने थाना हाफिजगंज में दर्ज कराई है।
पीड़िता ने बताया कि 16 अगस्त 2025 को वह अपनी बड़ी बेटी के साथ बाहर गई थीं। उस दौरान उनकी छोटी बेटी घर पर अकेली थी। परिजनों के आरोप के अनुसार गांव निवासी आनंद पुत्र पूरन लाल, तेजपाल सिंह पुत्र नामालूम, राधेश्याम पुत्र घनश्याम उर्फ ललू और उनकी मां ने किशोरी को बहला-फुसलाकर घर से गायब कर दिया।
किशोरी के पास 50,000 रुपये भी थे, जो कथित रूप से गायब हो गए। परिजनों ने कहा कि उन्हें डर है कि किशोरी की जान को खतरा हो सकता है।
पुलिस की कार्रवाई
थाना हाफिजगंज पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, अभी तक किशोरी का कोई सुराग नहीं मिला है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गायब किशोरी की खोज में पुलिस टीमें सक्रिय हैं और आस-पड़ोस के गांवों में पूछताछ की जा रही है।
परिजनों का आशंका
परिजन चिंतित हैं और किशोरी की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से तत्काल कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। गांव में किशोरी की तलाश अभी भी जारी है।