बिजली विभाग की लापरवाही से दो दोस्तों की मौत, छत पर टहलते समय करंट की चपेट में आए

बरेली। जिले में बिजली विभाग की लापरवाही ने दो परिवारों को तबाह कर दिया। छत पर टहलते समय खंभे से उतरे करंट की चपेट में आकर दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
देर रात हुआ हादसा
थाना बिसौली क्षेत्र के गांव मुझरा कपूर निवासी विजयपाल (40) पुत्र मोहनलाल सोमवार देर रात अपने दोस्त चंद्रसेन (30) पुत्र वेदराम निवासी हरदासपुर, थाना सिरौली के साथ खाना खाने के बाद घर की छत पर टहल रहा था। इस दौरान छत से सटे विद्युत खंभे से उतरे करंट की चपेट में दोनों आ गए। जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, दोनों की मौत हो चुकी थी।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। मृतक विजयपाल अपने पीछे पत्नी सरोजा और पांच छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है। वहीं उसका साथी चंद्रसेन अविवाहित था और पांच भाइयों व एक बहन में सबसे छोटा था।
साथ करते थे मधुमक्खी पालन और खेती
ग्रामीणों के अनुसार विजयपाल और चंद्रसेन दोनों ही मधुमक्खी पालन व खेती का काम करते थे। चंद्रसेन काम के सिलसिले में विजयपाल के घर आया हुआ था। खाना खाने के बाद दोनों छत पर टहलने निकले थे, तभी यह हादसा हो गया।
ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खंभे में करंट उतरने की शिकायत कई बार बिजली विभाग से की गई थी, लेकिन विभाग ने कभी ध्यान नहीं दिया। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते बिजली विभाग ने लापरवाही न बरती होती, तो दो घरों के चिराग आज बुझने से बच जाते।