ब्लाक प्रमुख और प्रधानी का चुनाव लड़ने वाले नेताओं के सक्रिय होने के साथ गांव में वोट की राजनीति गरम हो गई है।कंजादासपुर बवाल में दो और गिरफ्तार
पुलिस ने जानलेवा हमले की भी धारा बढ़ाई, गांव के ज्यादातर युवक घर छोड़कर भागे

बरेली। इज्जतनगर के कंजादासपुर गांव में डीजे पर डांस करने के चक्कर में विवाद होने के बाद दो गुटों के बीच मारपीट-पथराव और फायरिंग के मामले में पुलिस ने जानलेवा हमले की धारा भी बढ़ा दी है। रविवार को दोनों पक्षों के एक-एक आरोपी को जेल भेज दिया गया। इनमें एक सिपाही का पिता भी शामिल है। कंजादासपुर गांव में चार मार्च को एक परिवार में मंगनी की रस्म के दौरान कुछ बाहरी युवकों के डीजे पर डांस करने पहुंच जाने पर झगड़ा हो गया था। पांच मार्च को इसी झगड़े की वजह से दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव के बाद फायरिंग हो गई। कई थानों का पुलिस फोर्स पहुंचने के बाद हालात काबू में आए। दोनों तरफ से रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने शनिवार को 11 लोगों का शांतिभंग करने के आरोप में चालान किया था जिन्हें मजिस्ट्रेट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस ने रविवार को मुकदमे में इस मामले में जानलेवा हमले की धारा 307 और पथराव करने की धारा 336 भी बढ़ा दी। विवेचक विनोद कुमार के मुताबिक पुलिस के पास पहुंचे वीडियो में कंजादासपुर का आशिक तमंचे से फायर करता दिखाई दे रहा है। इसके अलावा जमकर पथराव भी हुआ है। पुलिस ने एक पक्ष के पप्पू खां और दूसरे पक्ष के वशीर अहमद को गिरफ्तार कर रविवार को अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। वशीर फायरिंग करने वाले आरोपी आशिक का पिता है। उनका दूसरा बेटा पीलीभीत में सिपाही है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। आरोपियों के साथ गांव के तमाम युवक भी घर छोड़कर भागे हुए हैं।
पंचायत चुनाव के चक्कर में समझौता कराने की कोशिश में जुटे कई नेता
कंजादासपुर प्रकरण में पंचायत चुनाव का असर भी दिखने लगा है। ब्लाक प्रमुख और प्रधानी का चुनाव लड़ने वाले नेताओं के सक्रिय होने के साथ गांव में वोट की राजनीति गरम हो गई है। रविवार को इज्जतनगर के सैदपुर कस्बे में कुछ लोगों ने पंचायत की जिसमें दोनों पक्षों को बुलाकर समझौते का दबाव डाला गया। नेताओं का कहना था समझौता न होने पर दोनों पक्षों को खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी