Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली
स्कूल से घर लौट रही 19 वर्षीय छात्रा का अपहरण, इलाके में हड़कंप

बरेली। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े छात्रा के अपहरण से सनसनी फैल गई है। सरदार पटेल कन्या इंटर कॉलेज से पढ़कर घर लौट रही 19 वर्षीय छात्रा का बदमाशों ने रास्ते से अपहरण कर लिया।
परिजनों के अनुसार घटना दोपहर करीब 1 बजे की है, जब छात्रा स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रही थी। इसी दौरान अज्ञात बदमाश उसे जबरन अपने साथ ले गए। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना पर स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर छात्रा की तलाश में जुट गई है। इलाके में नाकाबंदी कर संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
फिलहाल अपहरण के कारणों और आरोपियों की संख्या को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही छात्रा को बरामद किया जाएगा।






