No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

नशे में धुत होमगार्ड की बाइक टेंपो से टकराई, अस्पताल में नेताओं से जोड़ता रहा नाम, किया हंगामा

No Slide Found In Slider.

बरेली। जिस पर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी हो, जब वही अनुशासन तोड़ता नजर आए, तो सवाल उठना लाजमी है। थाना भुता क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक होमगार्ड ड्यूटी पर जाते समय टेंपो से टकराकर घायल हो गया, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। अस्पताल पहुंचने पर उसने जमकर हंगामा किया, डॉक्टरों से अभद्रता की और खुद को रसूखदार साबित करने की कोशिश करता रहा।

शराब के नशे में बाइक चला रहा था होमगार्ड

घटना बुधवार सुबह की है। सिंघा मुरवान गांव निवासी 50 वर्षीय होमगार्ड देवेंद्र पाल पटेल अपने गांव से कोतवाली ड्यूटी पर जा रहा था। लेकिन वह पूरी तरह शराब के नशे में था। रास्ते में उसकी बाइक असंतुलित होकर एक टेंपो से टकरा गई और वह जोरदार तरीके से सड़क पर गिरकर घायल हो गया।

साथियों ने पहुंचाया अस्पताल, लेकिन वहां भी हंगामा

घटना की जानकारी मिलते ही साथी होमगार्ड मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। लेकिन अस्पताल में देवेंद्र पाल की हरकतें और भी शर्मनाक हो गईं। वह मेडिकल स्टाफ पर चिल्लाने लगा, गाली-गलौज करने लगा और बार-बार खुद को नेताओं से जुड़ा बताकर रौब झाड़ता रहा।

“मैं नेताओं का आदमी हूं…” – हंगामे से गूंजता रहा अस्पताल

अस्पताल में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया – “वो होश में नहीं था। डॉक्टरों को धमका रहा था, कह रहा था कि मैं ऊपर तक पहुंच रखता हूं। स्टाफ उसे समझाता रहा लेकिन वो बेकाबू था।”

अस्पताल प्रशासन को अन्य सुरक्षाकर्मियों की मदद से स्थिति को नियंत्रण में लाना पड़ा, जिसके बाद इलाज शुरू हो सका।

शर्मनाक आचरण, विभाग की छवि पर धब्बा

एक तरफ सरकार ‘ड्रग-फ्री इंडिया’ और ‘नशा मुक्त अभियान’ जैसी पहलें चला रही है, वहीं ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी खुद नशे में धुत होकर लापरवाही और बदसलूकी कर रहे हैं। इस घटना ने न सिर्फ होमगार्ड विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि आम लोगों के मन में सुरक्षा एजेंसियों के प्रति भरोसे को भी कमजोर किया है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button