नवाबगंज पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के दो बदमाशों को
दो अवैध तमंचा दो कारतूस समेत सात मोटरसाइकिल बरामद

नवाबगंज ब्रेकिंग
नवाबगंज पुलिस ने मोटरसाकिल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है | पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास 7 दो पहिया वाहन , दो अवैध तमंचे ,2 कारतूस बरामद किये है | नवाबगंज पुलिस को काफी समय से क्षेत्र में मोटरसाइकिल की चोरी शिकायतें मिल रही थी | इसी दौरान एक मुखबिर ने सूचना दी पीलीभीत के रहने वाले कुछ लोग एक घनश्याम बिल्डिंग के पीछे बने एक मकान में है और चोरी की मोटरसाईकिल बेचने के लिए किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे है |पुलिस ने सूचना सही मानते हुए दबिश दी तो मौके से चोरी की 7 मोटरसाईकिल बरामद होने के साथ आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे दो कारतूस बरामद हुए | एसपीग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि नवाबगंज पुलिस को दो शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है और उनके पास चोरी की हुई 7 मोटरसाइकिलें बरामद हुई है| यह सभी मोटरसाइकिलें बरेली शहर चोरी की गई है | पकड़े गए चोरो ने बताया है कि वह अलग अलग जगहों से वाहन चुराते है फिर एक स्थान पर इकट्ठा करके मोटरसाइकिलों को बेच देते है | पकडे गए दो लोगो में अनुज कुमार शर्मा निवासी पीलीभीत एक शातिर बदमाश है उसके खिलाफ बरेली के साथ पीलीभीत में भी मुकदमे दर्ज है वही अरविन्द तिवारी पर भी पीलीभीत और बरेली जिले में कई मुकदमे दर्ज है |
रिपोर्ट विवेक एम