बरेली के छात्र रोहित यादव ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर 245 रैंक हासिल की
LIVE BHARAT TV network

बरेली के एक होनहार छात्र ने आज फिर बरेली का नाम प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में ऊंचा किया है, बरेली के छात्र रोहित यादव ने यूपीएससी की तैयारी करते हुए पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ऑल ओवर इंडिया में 245 रैंक लाकर बरेली का नाम ऊंचा किया है, यहां आपको बताते चलें कि रोहित यादव एक मध्यम वर्ग के परिवार से संबंध रखते हैं, इनके पिता नरसिंह यादव स्वास्थ्य विभाग में सरकारी पद पर तैनात हैं, वहीं रोहित की माता आशा यादव हमेशा रोहित के लिए हमेशा प्रेरणा में ही रही है, रोहित चार बहनों की बीच में इकलौते भाई है, बरेली के थाना बारादरी के जोगी नवादा में स्वतंत्रता संग्राम कॉलोनी में रहने वाले रोहित ने पीसीएस में उत्तीर्ण होकर सहायक चकबंदी अधिकारी पद पर नियुक्ति पाई है, जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है, वहीं क्षेत्र के मौजूदा व 65 सभासद नरेश पटेल एवं नरसिंह यादव, गुड़िया गंगवार, माया गंगवार एवं मोहल्ले ओर क्षेत्र के तमाम लोगों ने रोहित को बधाई दी और उनकी तरक्की के लिए शुभकामनाएं दी
ब्यूरो रिपोर्ट





