रुहेलखंड विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा होंगे मुख्य अतिथि
LIVE BHARAT TV

बरेली। कोरोना संक्रमण के चलते एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 15 अप्रैल को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड पर आयोजित होगा। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। उच्च शिक्षामंत्री नीलिमा कटियार और एम्स ऋषिकेश के निदेशक रविकांत बतौर विशिष्ट अतिथि ऑनलाइन सम्मिलित होंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की भी समारोह में ऑनलाइन सहभागिता रहेगी।
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के ऑनलाइन सम्मिलित होने की मंजूरी मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। आज द्वितीय शनिवार के साथ ही रविवार का अवकाश भी रद्द कर दिया गया। समारोह से एक दिन पहले यानी 14 अप्रैल को रिहर्सल किया जाएगा। विश्वविद्यालय की ओर से भेजे गए अतिथियों के नामों पर भी राजभवन ने सहमति दे दी है। अतिथियों ने ऑनलाइन ही कार्यक्रम में शामिल होने की मंजूरी दी है।
न्यूज़ रिपोर्ट एजेंसी