इज्जतनगर के भास्कर अस्पताल में युवक की मौत के बाद बवाल, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मिनी बाईपास पर स्थित भास्कर अस्पताल में मंगलवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और स्टाफ के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की।
मृतक को सड़क दुर्घटना में घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने के बाद काफी देर तक मरीज को इलाज नहीं दिया गया। समय पर इलाज मिल जाता, तो उसकी जान बच सकती थी। परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ पर जानबूझकर देर करने और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
घटना की सूचना मिलते ही इज्जतनगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराया और अस्पताल प्रशासन से बातचीत की। फिलहाल, अस्पताल की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।