हंगामा कर रहे भाजपाइयों ने किया कवरेज कर रहे पत्रकार पर हमला
पीड़ित पत्रकार ने साथियों संग मिलकर नवाबगंज कोतवाली में तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग


नवाबगंज। पुलिस चौकी पर हो रहे हंगामे की खबर कवरेज़ करने पहुंचे पत्रकार को सत्ता पक्ष के लोगों ने पीटा और कपड़े फाड़े। पत्रकार ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
रिछोला पुलिस चौकी पर लव जिहाद को लेकर भाजपाई हंगामा कर रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे कारवां टीवी के पत्रकार रियाज गुड्डू भीड़ देखकर वहां रुक गए। उन्होंने वहां घटना का संज्ञान लेना चाहा तभी भाजपाई पत्रकार से अभद्रता करने लगे। जब रियाज गुड्डू ने इसका विरोध किया तो उनको बुरी तरह से लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया और उनके कपड़े फाड़ दिए।
पत्रकार ने बताया कि पुलिस के पहुंचने पर उन लोगों ने पुलिस के साथ भी अभद्र व्यपहार किया और धमकी दी कि हम पार्टी के लोग है हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
पत्रकार ने थाना नवाबगंज में घटना की तहरीर देकर बीजेपी नेता डॉ० तेजपाल, भानु व अन्य साथियों सहित अन्य 6-7 अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।





