लुभावने वादे, बाउंस चेक और अब गिरफ्तारी का फरमान!
कैनविज रिजॉर्ट्स के सीएमडी कन्हैया गुलाटी के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गैरजमानती वारंट

बरेली। निवेश के नाम पर मोटे मुनाफे और प्लॉट देने का सपना दिखाकर लाखों रुपये हड़पने वाले कैनविज रिजॉर्ट्स कंपनी के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) कन्हैया गुलाटी अब कानून के शिकंजे में हैं। अदालत ने उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर दिया है। प्रेमनगर पुलिस को आदेश मिला है कि आरोपी को 1 जुलाई 2025 से पहले गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए।
वादा मुनाफे का, मिला बाउंस चेक
सुभाष नगर निवासी नवीन चौहान ने वर्ष 2017 में कैनविज कंपनी में लाखों रुपये निवेश किए थे। आरोप है कि कंपनी के सीएमडी कन्हैया गुलाटी ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि उन्हें भारी मुनाफा और रिसॉर्ट में प्लॉट मिलेंगे। लेकिन जब तय समय बीत गया और वादे पूरे नहीं हुए, तो निवेशक ने अपने पैसे वापस मांगे।
बैंक से लौटे चेक, कोर्ट की शरण में पहुंचा निवेशक
कंपनी की ओर से निवेशक को चेक दिए गए, लेकिन वे भी बैंक में बाउंस हो गए। इसके बाद नवीन चौहान ने वर्ष 2022 में अदालत का रुख किया। मामले में कई बार नोटिस और तारीखें निकलने के बावजूद आरोपी पेश नहीं हुआ।
पुलिस पहुंची, मिला जवाब – “घर पर नहीं हैं”
हाल ही में प्रेमनगर थाना पुलिस आरोपी के पते पर गई, लेकिन वहां बताया गया कि वह “बाहर गए हुए हैं” और जल्द वापसी की कोई संभावना नहीं है। इस पर परिवादी ने कोर्ट से शिकायत की कि आरोपी जानबूझकर कानून से बच रहा है।
कोर्ट सख्त, गैरजमानती वारंट जारी
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसीजेएम-5 सुमित कुमार ने आरोपी कन्हैया गुलाटी के विरुद्ध गैरजमानती वारंट जारी कर दिया। साथ ही आदेश की कॉपी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को भेजी गई है। अब प्रेमनगर थाना प्रभारी को आरोपी की गिरफ्तारी कर एक जुलाई से पहले कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया गया है।