किला पुल के पास सट्टा खाईबाड़ी कर रहा था युवक, रंगेहाथों गिरफ्तार

बरेली।थाना किला क्षेत्र के अंतर्गत किला पुल के पास सट्टा खाईबाड़ी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवक को रंगेहाथों पकड़ लिया। युवक के पास से सट्टे की पर्चियां, पेन और नकद ₹450 बरामद हुए हैं। आरोपी के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई
उपनिरीक्षक जुगमेन्द्र बालियान अपनी टीम के साथ – कांस्टेबल मुकेश कुमार व कांस्टेबल विनय कुमार – क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि किला पुल के एक पिलर की आड़ में एक व्यक्ति सट्टा खाईबाड़ी कर रहा है। दो लोग सट्टा लगाकर अभी-अभी जा चुके हैं।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी और एक व्यक्ति को मौके पर ही दबोच लिया।
आरोपी का नाम और बरामदगी
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने अपना नाम शमशाद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी बाजार संदल खां, थाना किला, बरेली (उम्र 42 वर्ष) बताया।
जामा तलाशी में बरामद:
सट्टे के आंकड़े लिखे दो कागज के टुकड़े
(जैसे: 34-20, 44-20, 53-20, आदि)
एक पेन
₹450 नकद, जो सट्टा खाईबाड़ी से प्राप्त बताया गया
पूछताछ में शमशाद ने अपने अपराध को स्वीकारते हुए माफी मांगी।






