अब पाकिस्तान से बात सिर्फ POK और आतंकवाद पर होगी’ – ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का कड़ा संदेश

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 12 मई को राष्ट्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर भारत की नीति साफ कर दी। प्रधानमंत्री ने दो टूक कहा कि अब भारत की पाकिस्तान से कोई भी बातचीत सिर्फ आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के मुद्दे पर ही होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को आतंक के खिलाफ निर्णायक मोड़ बताते हुए कहा कि, “टेरर और टॉक एक साथ नहीं चल सकते। टेरर और ट्रेड भी साथ नहीं हो सकते। भारत अब किसी भ्रम में नहीं है।”
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि “पाकिस्तान ने सीमा पर हमला करने की योजना बनाई थी, लेकिन भारत ने सीधे उसके सीने पर वार कर दिया।” उन्होंने कहा कि यह युग युद्ध का नहीं है, लेकिन यह आतंकवाद का युग भी नहीं हो सकता। “अब मेड इन इंडिया हथियारों का युग शुरू हो चुका है।”
पीएम मोदी ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को याद करते हुए कहा कि निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर बेरहमी से मारा गया, जो पूरे देश के लिए गहरा आघात था। उन्होंने कहा, “यह घटना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बेहद पीड़ादायक थी। इसके बाद पूरा देश एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हो गया।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं था, बल्कि यह देशवासियों की भावनाओं और न्याय की प्रतिज्ञा का परिणाम था। उन्होंने बताया कि 6 मई की रात से 7 मई की सुबह तक भारत ने दुनिया को दिखा दिया कि हम अपने नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे।
पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा कि “पाकिस्तान की फौज और सरकार जिस तरह आतंकवाद को पनाह दे रही हैं, वह एक दिन उसी देश को समाप्त कर देगा। पाकिस्तान को अगर बचना है, तो उसे अपने टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा।”






