बरेली:-जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील नवाबगंज में आयोजित किया गया
देवेन्द्र पटेल ब्यूरो रिपार्ट बरेली

बरेली आज04 फरवरी 2020 जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील नवाबगंज में आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 139 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें राजस्व 53, पुलिस 19, विकास 25, समाज कल्याण अन्य 23 शिकायत कर्ताओं की शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें मौके पर कुल 31 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
इस अवससर पर जिलाधिकारी ने शिकायत कर्ताओं की एक एक समस्याओं को सूनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयान्तर्गत निस्तारण किया जाए। कोई भी शिकायत को पेन्डिग में न रखे। शिकायत कर्ता की शिकायत को व्यक्तिगत रुप लेते हुए स्वयं मौके पर जाकर नियमानुसार शिकायत का निस्तारण करें, जिससे शिकायत कर्ता को संतुष्टि मिल सके।
इस अवसर पर शिकायत कर्ता हसीन प्रधान ग्राम ईदजागीर ब्लाक नवाबगंज ने बताया वरखन रोड़ पर शमसान भूमि पर निकट जिला पंचायत की भूमि पर कुछ भू-माफिया ने अवैध कब्जा कर बिक्री करने को निर्माण कराया है। जिस पर जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बरेली को प्रकरण में प्ररीक्षोपरान्त अवश्यक कार्यवाही कर आख्या दे यदि पुलिस एवं राजस्व विभाग की अवश्कता है तो स्वयं मौके पर उपस्थित रह कर शिकायत का निस्तारण कराए। शिकायत कर्ता दिनेश पाल सिंह ग्राम बरोरा ने बताया कि गांव में इण्डिया मार्का हैण्डपम्प काफी दिनों से खराब है जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र ही सही कराने के निर्देश दिये। शिकायत कर्ता महेन्द्र, प्रेमप्रकाश, रामसरन, वीरेन्द्र आदि निवासी ग्राम अभयराजपुर ने बताया कि शरदासागर खण्ड की जहानाबाद राजवाह नहर है नहर पर बनी पुलिया दो वर्ष से टूटी है कई बार शिकायत करने पर अभी तक सही नहीं हुई है। जिस पर जिलाधिकारी ने नहर विभाग को पुलिस को ठीक करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सीडीओ, सीएमओ, एसडीएम नवाबगंज, उपायुक्त मनरेगा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।