अग्निपथ योजना पर मचे बवाल पर मुख्यमंत्री योगी का एलान, ‘अग्निवीरों’ को पुलिस व अन्य सेवाओं में मिलेगी वरीयता
Live bharattv न्यूज़ नेटवर्क

केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में घोषित नई सैन्य भर्ती योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ गुरुवार को देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुआ। आर्मी, नेवी और वायुसेना में भर्ती के लिए सरकार की नई योजना ‘अग्निपथ’ के विरोध में युवाओं द्वारा हिंसक प्रदर्शन किया गया। कल बिहार से शुरू हुआ यह विरोध यूपी, हरियाणा और राजस्थान तक पहुंच गया है। बिहार और यूपी में तो कई जिलों से आगजनी की घटनाएं भी सामने आई हैं।
अग्निपथ योजना के एलान के साथ ही देश भर में युवाओं के विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने युवाओं से अपील की है कि वह किसी के बहकावे में न आएं।
केंद्र सरकार द्वारा सेना में चार साल की भर्ती के लिए घोषित की गई अग्निपथ योजना के विरोध में देश भर में युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया है कि अग्निवीरों को यूपी सरकार पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी।
मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि युवा किसी के बहकावे में न आएं। ‘अग्निपथ योजना’ युवाओं के जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी।
ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी