No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

वर्षों से जमे 20 पंचायत सचिवों का तबादला, ब्लॉकवार नई तैनाती जाने कौन कहा गया

No Slide Found In Slider.

बरेली। जिले के विकास खंडों में वर्षों से जमे सचिवों के खिलाफ आखिरकार प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार को 20 ग्राम विकास अधिकारियों और ग्राम पंचायत सचिवों का तबादला कर दिया। इनमें से कई अधिकारी तीन साल से लेकर आठ साल तक एक ही ब्लॉक में जमे हुए थे।

डीडीओ दिनेश कुमार और डीपीआरओ कमल किशोर द्वारा जारी स्थानांतरण आदेशों के तहत सभी सचिवों को अब नए ब्लॉकों में तैनाती दे दी गई है। इस कदम को प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में अहम माना जा रहा है।

डीडीओ की सूची: 11 ग्राम विकास अधिकारियों का हुआ तबादला

डीडीओ दिनेश कुमार द्वारा स्थानांतरित ग्राम विकास अधिकारियों की सूची इस प्रकार है:

वर्तमान तैनाती नई तैनाती

अजय वंश – बिथरी चैनपुर से भुता

अजय कुमार – शेरगढ़ से रामनगर

राजीव सिंह – भदपुरा से नवाबगंज

अतुल सक्सेना – फतेहगंज से पश्चिमी भोजीपुरा

ब्रजेश कुमार – भुता से भदपुरा

ओमेंद्र कुमार – बहेड़ी से मीरगंज

पीयूष कांत गौतम – मीरगंज से फतेहगंज पश्चिमी

सुरेंद्र पाल – भुता से मझगवां

स्वेता – फतेहगंज पश्चिमी से मीरगंज

विजय सिंह – फरीदपुर से भुता

विश्वजीत सिंह – आलमपुर जाफराबाद से क्यारा

डीपीआरओ का आदेश: 9 ग्राम पंचायत सचिव बदले

डीपीआरओ कमल किशोर द्वारा किए गए स्थानांतरण इस प्रकार हैं:

वर्तमान तैनाती नई तैनाती

मो. अमजद – नवाबगंज दमखोदा

इमरान अली – फरीदपुर भुता

शिखर गुप्ता – बिथरी चैनपुर भोजीपुरा

अजय कुमार – मझगवां आलमपुर जाफराबाद

गजेंद्र पाल – मीरगंज बिथरी चैनपुर

काजल – नवाबगंज भोजीपुरा

राहुल राना – शेरगढ़ फतेहगंज पश्चिमी

शेर सिंह – फतेहगंज पश्चिमी क्यारा

पुष्पेंद्र सिंह – नवाबगंज शेरगढ़

सेवानिवृत्ति और प्रशासनिक आधार पर एडीओ का फेरबदल भी

रामकुमार उपाध्याय, सहायक विकास अधिकारी (एडीओ), 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्हें डीपीआरओ कार्यालय में संबद्ध कर दिया गया है।

शशांक सक्सेना को प्रशासनिक आधार पर भोजीपुरा से आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक में नई तैनाती दी गई है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button