बरेली थाना क्षेत्र प्रेम नगर की घटना आपको बता दें सूरजभान डिग्री कॉलेज के पास राजेंद्र नगर नवीन शर्मा की परचून की दुकान से मोबाइल चोरी चोर बड़ी सफाई से परचून की दुकान से मोबाइल चोरी कर लिया जिसकी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना प्रेमनगर में कि है इसके बाद स्पेक्टर ने जांच के आदेश दिए आप इस फोटो में देख सकते हैं यह जो व्यक्ति खड़ा इसने परचून की दुकान में जो हाथ की कलाकारी दिखाइए वह कैमरे में कैद होगी
ब्यूरो रिपार्ट लाइव भारत टी०वी०