Breaking Newsउत्तरप्रदेश

बरेली मुरादाबाद MLC स्नातक चुनाव आज:शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग; 9 जिलों के 1.70 लाख वोटर डालेंगे वोट

आज 30 जनवरी को बरेली-मुरादाबाद स्नातक एमएलसी चुनाव है। बरेली और मुरादाबाद मंडल के सभी 9 जिलों में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू होगी। वहीं, शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। शाम पांच बजे वोटर लाइन में लगे रहते हैं तो वोटिंग का समय लाइन में शामिल वोटरों की वोट पड़ने तक बढ़ाया जाएगा।

सभी जिलों में चुनाव को लेकर आचार संहिता का पालन कराने के लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। कमिश्नर बरेली संयुक्ता समद्दार ने सभी 9 जिलों के डीएम को सुरक्षा और मतदान निष्पक्षता संबंधी कड़े निर्देश दिए हैं।

9 जिलों में कुल 1,69,977 मतदाता

बरेली और मुरादाबाद मंडल के 9 जिलों में एक लाख 69 हजार 977 वोटर हैं। सबसे ज्यादा वोटर बिजनौर में हैं। बरेली में कुल मतदाता 24246, बदायूं में 14748, शाहजहांपुर में 13320, पीलीभीत में 8827, रामपुर में 12248, अमरोहा (जेपी नगर) में 22777, बिजनौर में 30649, मुरादाबाद में 30,324 व जनपद सम्भल में 12,838 कुल 1,69,977 कुल वोटर हैं।

144 मतदान केंद्र बनाए

बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीसी मीना और आईजी डॉ. राकेश कुमार ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सुरक्षा संबंधी कड़े निर्देश दिए हैं। आदर्श आचार सहिंता का प्रत्येक दशा में अनुपालन किया जाये तथा अनुपालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। चुनाव में कुल 10 प्रत्याशी हैं। भाजपा ने मौजूदा एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त को मैदान में उतारा है। वहीं सपा से शिव प्रताप यादव मैदान में हैं।

परसाखेड़ा में बनाया गया है स्ट्रांग रूम

प्रत्येक मतदेय स्थल पर एक समय पर केवल एक मतपेटी रखी जाएगी। यह मतदेय स्थल के मध्य में किसी ऐसे स्थान पर रखी होगी जहां से उसे पीठासीन अधिकारी, अभ्यार्थी, उसके अभिकर्ता और मतदेय स्थल में उपस्थ्ति हर व्यक्ति देख सके। सभी 09 जनपदों की पोलिंग मत पेटियों को परसाखेड़ा स्थित, राज्य भण्डारण निगम के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित तरीके से रखा जाएगा। जहां 24 घंटे फोर्स तैनात रहेगी। वोटों की गिनती 2 फरवरी को होगी। 

रिपोर्ट देवेंद्र पटेल

Related Articles

Back to top button