प्रभाकर चौधरी होंगे बरेली के नए कप्तान ,वाराणसी में अखिलेश चौरसिया संभालेंगे आईजी का पद
LIVE BHARAT TV न्यूज़ नेटवर्क

शासन ने रविवार को प्रभाकर चौधरी समेत 11 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। तेजतर्रार आईपीएस अफसर प्रभाकर चौधरी को बरेली के नए कप्तान बनाया गया है। वह सीतापुर की 11वीं वाहिनी पीएसी में तैनात थे। बरेली में एसएसपी रहे अखिलेश चौरसिया अब प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वह बतौर डीआईजी, एक रैंक ज्यादा आईजी का पद संभालेंगे। छह माह के कार्यकाल में एसएसपी अखिलेश चौरसिया ताबड़तोड़ कार्रवाई और तबादलों के लिए चर्चित रहे। सितंबर 2022 में अखिलेश चौरसिया बरेली आए थे। पशु व मादक पदार्थ तस्करों पर बड़ी कार्रवाई उनके कार्यकाल में हुई। एलायंस बिल्डर्स की करोड़ों की संपत्ति सीज करने से भी चर्चा में रहे। कटरी के तिहरे हत्याकांड समेत बड़ी घटनाएं हुईं, लेकिन अधिकांश के खुलासे हो गए।
वर्ष 2010 बैच के आईपीएस हैं प्रभाकर
एसएसपी प्रभाकर चौधरी मूलरूप से अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं। उन्होंने प्रयागराज विश्वविद्यालय से बीएससी की। इसके बाद विधि की पढ़ाई की। वह वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह आगरा, बुलंदशहर, बलिया और एसएसपी वाराणसी भी रह चुके हैं।
प्रभाकर चौधरी का पीएसी के कमांडेंट पद से हुआ तबादला
साल के शुरुआत में उनको डीआईजी पद पर प्रोन्नत किया गया था। उन्हें इसी पद पर वाराणसी भेजा गया है। वहां वह के. सत्यनारायण का स्थान लेंगे जो वाराणसी रेंज के आईजी से सीबीसीआईडी में भेजे गए हैं। अखिलेश चौरसिया की जगह सीतापुर पीएसी के कमांडेंट प्रभाकर चौधरी बरेली आ रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट बरेली