खेलदेश

टूटने वाला था रिकॉर्ड, वॉर्नर के पास जाने को तैयार हो रहे थे लारा, लेकिन…

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा का एक पारी में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए थे, लेकिन कप्तान टिम पेन द्वारा पारी घोषित किए जाने का कारण वॉर्नर यह इतिहास रचने से चूक गए. लारा इस बात से थोड़े निराश जरूर हुए कि वॉर्नर उनके रिकॉर्ड को तोड़ने से वंचित रह गए.

ब्रायन लारा के नाम टेस्ट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है. उन्होंने टेस्ट की एक पारी में 400 रन बनाए थे. वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ जारी दूसरे मैच में 335 रन बनाकर लारा के रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहे थे कि पेन ने पारी समाप्ति की घोषणा कर दी.

admin

Related Articles

Back to top button