उत्तरप्रदेशखेलराजनीती
रूट का कमाल: न्यूजीलैंड में दोहरा शतक जड़कर ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

कप्तान जो रूट के तीसरे दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन चाय से पहले 476 रन बनाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 101 रनों की बढ़त हासिल की. रूट (226) ने ओली पोप (75) के साथ छठे विकेट के लिए 193 रनों की साझेदारी की.
इंग्लैंड की टीम चौथे दिन चाय से ठीक पहले आउट हो गई. मेहमान टीम की नजरें अब यह टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर कराने पर टिकी हैं. अपनी इस पारी के दौरान रूट साढ़े 10 घंटे से अधिक समय पर क्रीज पर रहे. उन्होंने इस दौरान 441 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौके और एक छक्का मारा. रूट उस समय क्रीज पर उतरे थे जब दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम 24 रन पर दो विकेट गंवाकर संकट में थी.