No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

मीरगंज में पुलिस मुठभेड़, लूट के दो शातिर बदमाश दबोचे- एक के पैर में लगी गोली

ईको कार में बैठकर कर रहे थे वारदात की तैयारी, पुलिस ने दबोचा | तमंचा, कारतूस और लूट के 7350 रुपये बरामद

No Slide Found In Slider.

बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में लूट के दो शातिर अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए। एक बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गया। दोनों आरोपी बीते दिनों कस्बा निवासी युवक से मारपीट कर ₹25,000 की लूट में वांछित थे।

पुलिस के अनुसार, बीती 16 जुलाई को मीरगंज निवासी अब्दुल अतीक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चार अज्ञात बदमाशों ने उसे नाजायज हथियार से धमकाकर मारपीट की और ₹25,000 लूट लिए। इस पर थाना मीरगंज में मु.अ.सं. 378/25, धारा 309(6) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

कार में बैठे बदमाशों ने पुलिस पर किया फायर, जवाबी कार्रवाई में एक घायल

मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई। शुक्रवार रात 19/20 जुलाई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नल नगरिया तिराहे पर एक ईको कार खड़ी है, जिसमें कुछ संदिग्ध अपराधी किसी वारदात की फिराक में हैं।

पुलिस टीम ने जब मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की, तो कार में बैठे बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश सत्यपाल उर्फ पप्पू सैनी (उम्र लगभग 25 वर्ष), निवासी ग्राम मदनापुर थाना शीशगढ़, के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। वहीं उसके साथी विजेंद्र उर्फ वीरेंद्र पुत्र होरीलाल, निवासी उसी गांव को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

तमंचा, कारतूस और लूट की रकम बरामद

पुलिस ने अभियुक्त सत्यपाल के कब्जे से 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस (.315 बोर), और लूट की नकदी ₹3650 बरामद की है। वहीं विजेंद्र के पास से लूट की ₹4700 की रकम बरामद हुई।

पुलिस के अनुसार दोनों बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। उनके अन्य साथियों की तलाश भी जारी है।

पुलिस बोली – किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे अपराधी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में अपराध करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। मीरगंज पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सराहना हो रही है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button