बरेली इज्जतनगर में अवैध कॉलोनी निर्माण पर बीडीए ने चलाया बुलडोजर

बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने मंगलवार को इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुड़िया अहमदनगर गांव में दो अवैध कॉलोनियों को चिन्हित कर उन पर बुलडोजर कार्रवाई की। यह कॉलोनियां बिना किसी वैध नक्शा मंजूरी के विकसित की जा रही थीं।
2000 और 6000 वर्गमीटर में हो रहा था अवैध विकास
प्राधिकरण के अनुसार, पहली कॉलोनी का निर्माण अश्वनी शर्मा द्वारा किया जा रहा था, जिसमें लगभग 2000 वर्गमीटर भूमि पर अवैध रूप से प्लॉटिंग, सड़क निर्माण और सीमांकन किया जा चुका था।
वहीं दूसरी कॉलोनी नकटिया नदी के पास लगभग 6000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में नवनीत अग्रवाल द्वारा बसाई जा रही थी। दोनों ही मामलों में BDA से कोई अनुमोदन नहीं लिया गया था, न ही कोई नक्शा स्वीकृत था।
अधिकारियों की टीम ने मौके पर की कार्रवाई
कार्यवाही के दौरान BDA की प्रवर्तन टीम के साथ अवर अभियंता अजीत कुमार, सीताराम, बौद्धमणि गौतम, तथा संयुक्त सचिव दीपक कुमार उपस्थित रहे। पुलिस बल की तैनाती के बीच दोनों स्थानों पर बुलडोजर चलाकर सड़कें, बाउंड्री वॉल और प्लॉटों का सीमांकन पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।
आम नागरिकों के लिए चेतावनी
कार्रवाई के बाद बीडीए ने स्पष्ट किया कि बिना स्वीकृत नक्शे के कोई भी निर्माण कार्य पूरी तरह गैरकानूनी है। यदि कोई व्यक्ति इस नियम का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्लॉट या मकान को खरीदने से पहले उसकी वैधता की जांच जरूर करें और यह सुनिश्चित करें कि उसका नक्शा बीडीए द्वारा स्वीकृत है या नहीं।