मछली की गंध ने बुलाई ‘मौत’! बरेली के गांवों में सियार के आतंक से सात घायल, दहशत में ग्रामीण

बरेली। बरेली जिले के तीन गांवों में इन दिनों सियार के हमलों ने दहशत फैला रखी है। शुक्रवार को इज्जतनगर थाना क्षेत्र और भुता इलाके में सियार जैसे जंगली जानवरों ने हमला कर 7 ग्रामीणों को घायल कर दिया। यह हमले मछली की सड़ती गंध के चलते जानवरों के गांव की ओर खिंच आने की आशंका से जोड़े जा रहे हैं।
सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उपचार कराया गया। ग्रामीण लगातार सियार के हमले की बात कह रहे हैं, लेकिन वन विभाग ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
किन-किन गांवों में हुआ हमला
हमले की घटनाएं भुता थाना क्षेत्र के खाईखेड़ा, इज्जतनगर थाना क्षेत्र के नत्थूरमपुरा, और सहुआ गांव में हुईं।
घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
तालाब बना आफत की जड़
स्थानीय लोगों के अनुसार, इन गांवों के तालाबों में मरी हुई मछलियों की सड़ांध फैल रही थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी गंध की वजह से सियार या अन्य जंगली जानवर गांव की ओर खिंच आए और उन्होंने हमला कर दिया।
वन विभाग जांच में जुटा, सियार की पुष्टि नहीं
वन रक्षक दीपक ने बताया कि पिछले दो दिनों से वन विभाग की टीम लगातार इन गांवों में जांच कर रही है। उन्होंने कहा,”ग्रामीण सियार के हमले की बात कर रहे हैं, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।”
टीम ने गांव के लोगों को सावधानी बरतने और बच्चों को अकेले बाहर न भेजने की हिदायत दी है।
हिंदू युवा वाहिनी भी मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अजय पटेल भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने वन विभाग से जल्द कार्रवाई और निगरानी बढ़ाने की मांग की।
ग्रामीणों में डर का माहौल, रात्रि गश्त की मांग
हमलों के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त डर का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से रात्रि गश्त और पिंजरा लगाकर जानवर पकड़ने की मांग की है। कई परिवारों ने बच्चों को घर से बाहर भेजना बंद कर दिया है। ।