ढाबा पर जबरन युवक से काम करने को लेकर मलिक करता था उत्पीड़न के बाद युवक की मौत।
ढाबा पर जबरन युवक से काम करने को लेकर मलिक करता था उत्पीड़न के बाद युवक की मौत।
बरेली । ढाबा पर काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की मौत के बाद ढाबा मालिक शव गोपनीय तरीके से मृतक युवक का अंतिम संस्कार कराने जा रहा था लेकिन किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे घटना पर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम के बारे में पूछा तो ढाबा मालिक द्वारा ना ही सही जानकारी दी गई । घटनाक्रम संदिग्ध लगने से पुलिस ने शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
पीलीभीत हाईवे पर बरेली एयरपोर्ट के पास स्थित ढाबा पर युवक पिछले पांच वर्षों से काम कर रहा था। बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। ढाबा संचालक देर शाम उसके शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहा था। किसी ने जानकारी थाना इज्जतनगर पुलिस को दे दी। पुलिस जांच में युवक के तलवों समेत पूरे शरीर पर कई जगह जलने व चोट के निशान थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं ढाबा संचालक ने बताया कि युवक ढाबे पर काम नहीं करता था। युवक मंदबुद्धि था और पिछले आठ दिनों से ढाबे पर खाना खाने को आता था तो थोड़ा बहुत काम करा लेते थे।