बरेली में कांवड़ और मोहर्रम की तैयारियां तेज़, डीएम-एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश

सावन माह में होने वाली कांवड़ यात्रा और मोहर्रम पर्व को लेकर बरेली प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के साथ तैयारी बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कांवड़ मार्ग पर कानून व्यवस्था, साफ-सफाई, बिजली, ट्रैफिक, खानपान व भीड़ नियंत्रण को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए। डीएम ने स्पष्ट किया कि कांवड़ रूट पर कोई भी मांस की दुकान खुली नहीं रहनी चाहिए।
दुकानदारों को निर्देश — नेमप्लेट और रेट लिस्ट अनिवार्य
सभी दुकानदारों और वेंडरों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी दुकानों व ठेलों पर अपना नाम और खाद्य वस्तुओं की रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से चस्पा करें।
इस कार्य के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को ज़िम्मेदार बनाया गया है।
बिजली व ट्रैफिक पर भी विशेष ध्यान
जुलूसों और कांवड़ यात्रा के रूट पर बिजली विभाग को ट्रांसफार्मरों की बैरिकेडिंग, ढीले तारों को कसने और खंभों पर प्लास्टिक शीट लपेटने के कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं।
22 स्थानों पर सुधार कार्य, 11 पूरे
नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने जानकारी दी कि कांवड़ मार्ग में 22 सुधार स्थलों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से 11 पर कार्य पूरा कर लिया गया है, शेष पर कार्य प्रगति पर है।
अखिल भारत हिंदू महासभा ने उठाई टूटी सड़कों की समस्या
कांवड़ यात्रा से पहले खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत को लेकर बुधवार को अखिल भारत हिंदू महासभा का प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अजय कुमार से मिला और ज्ञापन सौंपा।
मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने बताया कि सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। ऐसे में अलखनाथ मंदिर जाने वाली सिटी स्टेशन रोड समेत कई रास्तों की हालत बेहद खराब है। उन्होंने सभी प्रमुख मार्गों को दुरुस्त कराने की मांग रखी।