बरेली के मुड़िया अहमदनगर मे सामूहिक विवाह के लिए सजा सहारा ग्राउंड
बरेली में दलेलनगर के समाजसेवी रमेश गंगवार
की ओर से कराए जा रहे गरीब कन्याओं के सामूहिक वैवाहिक समारोह में 3 मार्च को 251 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधेंगे। इसके लिए मुड़िया अहमदनगर के सहारा गाउंड को खूबसूरत ढंग से सजाया जा रहा है सामूहिक वैवाहिक समारोह में शामिल होने वालों के लिए भोजन की व्यवस्था विशाल पंडाल में होगी। आयोजक रमेश गंगवार ने बताया कि विधि विधान से 251 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने के बाद दान दहेज के साथ उनकी विदाई की जाएगी। इस समारोह के आयोजन में उनके मित्रों का भी सहयोग मिल रहा है।