अपहरण की अफवाह निकली गलत, प्रेमी संग गई थी किशोरी

बरेली। सरदार पटेल कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली 12वीं की छात्रा के प्रेमी के साथ फरार होने से इलाके में हड़कंप मच गया। छात्रा को कार में बैठते देख लोगों ने अपहरण का शोर मचा दिया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने देर रात किशोरी को बरामद कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि किशोरी अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई थी।
दोपहर में स्कूल से निकली, शाम तक तलाश
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र निवासी किशोरी बीसलपुर रोड स्थित सरदार पटेल कन्या इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा है। परिजनों के अनुसार, छात्रा सुबह नियमित रूप से स्कूल गई थी। दोपहर 1:15 बजे हाफ-डे होने के बाद वह सहेलियों के साथ स्कूल से निकली।
आरोप है कि जैसे ही वह शिवरतन शादी हाल के पास पहुंची, वहां पहले से मौजूद मीरगंज निवासी युवक ने अपने दो साथियों के साथ उसे कार में बैठा लिया।
अपहरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस
किशोरी को कार में बैठते देख स्थानीय लोगों ने अपहरण का शोर मचा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें किशोरी की तलाश में जुट गईं। देर रात करीब 9 बजे पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया।
प्रेमी के साथ गई थी छात्रा
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में सामने आया कि किशोरी स्वेच्छा से प्रेमी के साथ गई थी। फिलहाल पुलिस युवक और उसके साथियों की तलाश कर रही है।
सीओ हाईवे का बयान
सीओ हाईवे शिवम आशुतोष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपित की भूमिका के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






