बरेली को आज मिलेगी बड़ी सौगात CM योगी 328 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
बरेली को आज मिलेगी बड़ी सौगात CM योगी 328 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानि बुधवार को करीब दो घंटे शहर में रहेंगे। इस दौरान वह बरेली कॉलेज ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करने के साथ करीब 328 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मंगलवार को पूरे दिन प्रशासनिक अफसर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां करने में जुटे रहे। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री का हैलिकॉप्टर फर्रुखाबाद के सातनपुर से उड़ान भरकर 3.35 बजे पुलिस लाइन के हैलिपैड पर उतरेगा। यहां 20 मिनट का समय आरक्षित रहेगा, 3.55 बजे मुख्यमंत्री कार से बरेली कॉलेज में जनसभा स्थल के लिए निकलेंगे। शाम चार से पांच बजे के बीच वह 328.43 करोड़ की परियाेजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बरेली कॉलेज ग्राउंड पर ही वह कुतुबखाना पुल का भी लोकार्पण करेंगे।
कमिश्नर ने की तैयारियों की समीक्षा कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उधर, बरेली कॉलेज मैदान पर मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए मंगलवार को पूरे दिन मंच बनाने की तैयारियां चलती रहीं। डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, सीडीओ जग प्रवेश ने बरेली कॉलेज पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा सांसद संतोष गंगवार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक एमपी आर्या, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना और जिलाध्यक्ष पवन शर्मा समेत कई भाजपा नेता भी तैयारियां देखने पहुंचे।
मुख्यमंत्री इन परियोजनाओं का करेंगे । लोकार्पण
111.02 करोड़ की लागत से कोतवाली से कोहड़ापीर के बीच बने महादेव पुल।
22.53 करोड़ से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रयोगशाला का मंडलीय कार्यालय भवन नदौसी।
0.75 करोड़ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सीबीगंज में सैद्धांतिक भवन के नवीनीकरण।
0.94 करोड़ लागत के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सीबीगंज की वर्कशॉप।
5.90 करोड़ से आईवीआरआई रोड निर्माण, आदिनाथ तिराहे का सौंदर्यीकरण।
इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
1.7076 करोड़ से बदायूं रोड पर चौरासी घंटा मंदिर से मढ़ीनाथ मंदिर तक सड़क निर्माण।
4.838 करोड़ से किला क्रॉसिंग अलखनाथ मंदिर से चौधरी तालाब तक सड़क निर्माण।
3.2547 करोड़ से कुदेशिया क्राॅसिंग से हार्टमैन पुल तक सड़क निर्माण।
3.6434 करोड़ से हार्टमैन पुल से रामलीला मैदान तक चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण।
3.777 करोड़ से कुदेशिया क्रॉसिंग वाया नैनीताल रोड से त्रिवटीनाथ मंदिर से धर्मकांटा चौराहे तक मार्ग का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, सौंदर्यीकरण।
2.9335 करोड़ से धर्मकांटा चाैराहे से डेलापीर चौराहे तक मार्ग का नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण।
1.549 करोड़ से राजकीय महिला पॉलीटेक्निक में संस्था परिसर की चारदीवारी का निर्माण।
4.80 करोड़ से रामगंगा नदी किनारे गौतारा, मुर्शिदाबाद आदि समूह के लिए बाढ़ कार्य।
रिपोर्ट देवेंद्र पटेल