भोजीपुरा में ड्यूटी के दौरान बीएलओ की मौत… शिक्षा विभाग में शोक

बरेली। भोजीपुरा ब्लॉक के परधौली क्षेत्र में बुधवार को बीएलओ सर्वेश गंगवार (45) की ड्यूटी के हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस दुखद घटना ने शिक्षा विभाग से लेकर प्रशासन तक को स्तब्ध कर दिया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके बाद उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही बीएसए विनता सिंह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचीं और पूरे प्रकरण की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सर्वेश गंगवार भोजीपुरा ब्लॉक में बीएलओ के रूप में तैनात थे और बुधवार को फील्ड ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी। प्राथमिक मेडिकल रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। दिवंगत के भाई योगेश गंगवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सर्वेश लंबे समय से लगातार अत्यधिक कार्यभार और ड्यूटी के दबाव में थे। परिवार के अनुसार, वे मानसिक रूप से काफी तनाव में चल रहे थे। परिजनों ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य को लेकर कई बार विभाग को सूचित किया गया, लेकिन आराम या कार्यभार कम करने की कोई व्यवस्था नहीं की गई।






