केसरपुर में समुदाय विशेष के दो युवकों को पीटा व पेशाब पिलाने की अफवाह क्षेत्र में चर्चा का विषय
LIVE BHARAT TV न्यूज़ नेटवर्क

केसरपुर में समुदाय विशेष के दो युवकों को पीटा व पेशाब पिलाने की अफवाह क्षेत्र में चर्चा का विषय
बरेली भुता के केसरपुर गांव में जाति विशेष की लड़कियों से मिलने आए दो युवकों को परिवार वालों ने पकड़ लिया। उन्होंने दोनों लड़कों की धुनाई कर पुलिस को सूचना दी। पिटाई के दौरान दोनों लड़कों को पेशाब पिलाने की अफवाह फैलने के बाद गांव में दूसरे पक्ष के लोगों में गुस्सा है। पुलिस ने दोनों लड़कों को हिरासत में लिया है।भुता के केसरपुर गांव में मिश्रित आबादी है। बीते दिनों कई बार दो पक्षों में बवाल हुआ। जिससे गांव को संवेदनशील माना जा रहा था। पुलिस के मुताबिक भुता के मटकापुर गांव के दो युवकों का केशरपुर गांव की जाति विशेष की लड़कियों से प्रेम संबंध था। सोमवार को भुता के मटकापुर गांव के दो युवक केसरपुर गांव में लड़की से मिलने आए थे। दोनों मस्जिद के पास लड़कियों से बात कर रहे थे। इसी दौरान उनके परिवार वालों ने देख लिया। आरोप है कि परिवार वालों ने युवकों को पकड़ लिया। उनकी जमकर धुनाई की। इसी दौरान गांव में अफवाह फैल गयी कि जाति विशेष के लोगों ने दो लड़कों को पकड़कर धार्मिक नारे लगवा कर पेशाब पिलाते हुए पिटाई की। अफवाह के बाद दूसरे पक्ष के तमाम लोग पहुंच गए। इस दौरान जाति विशेष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया और दोनों युवकों को हिरासत में लिया। सीओ गौरव सिंह ने बताया कि दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तहरीर देकर आरोप लागाया कि जाति विशेष के लोगों ने लड़कों को बंधक बनाकर पीटा और 1200 रुपये लूट लिए। पुलिस ने दोनों को बंधनमुक्त कराया। पूछताछ के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी