बीडीए में शामिल हुए 35 गांव, कैबिनेट द्वारा हरी झंडी, निर्माण से पहले प्राधिकरण पास करेगा मैप।
LIVE BHARAT TV न्यूज़ नेटवर्क
बरेली जिले की सदर, फरीदपुर और आंवला तहसील के 35 गांवों को जल्द ही बीडीए की सीमा में शामिल किया जा सकता है। कैबिनेट से प्रस्ताव पास होने के बाद कई विभागों से एनओसी मांगी गई है। चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही यह प्रक्रिया रफ्तार पकड़ सकती है। फिलहाल प्राधिकरण विकास क्षेत्र में 264 राजस्व ग्राम शामिल हैं।
बीडीए का सीमा विस्तार होने से इन गांवों में विकास के रास्ते खुलेंगे। पहले तीनों तहसीलों के 31 गांवों को बीडीए में शामिल करने का प्रस्ताव था, अब इनकी संख्या बढ़ाकर 35 कर दी गई है। आंवला के 14 और सदर तहसील के पांच गांव बीडीए में शामिल करने का प्रस्ताव है। फरीदपुर के 12 गांव बीडीए में शामिल करने का प्रस्ताव था, अब इनकी संख्या सर्वाधिक 16 कर दी गई है। शासन ने पिछले महीने तीनों तहसीलों से इन गांवों के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई थी लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद यह प्रक्रिया रुक गई थी।
दरअसल, पिछले साल बीडीए बोर्ड की अध्यक्ष कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्राधिकरण के सीमा विस्तार का प्रस्ताव रखा गया था, जिसमें शहरी विकास के लिए सीमा विस्तार को जरूरी बताया गया था। प्राधिकरण विकास क्षेत्र में अभी 264 राजस्व ग्राम शामिल हैं। बरेली की जनसंख्या वर्ष 2031 में 18 लाख 94 हजार 211 अनुमानित की गई है, अगले 25 वर्षों में जनसंख्या वृद्धि की दर देखते हुए यह आबादी 25 लाख 2 हजार 889 हो जाने की संभावना है।
बीडीए में इन गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव
सदर तहसील के लहबरी, भगवतीपुर, कमुआ कलां, नरोत्तमनगला, भीकमपुर माफी गांव को शामिल किया जाएगा। आंवला तहसील के अखा एहतमाली, अखा मुस्तिकल, कोहनी परतापुर, मजनूपुर, रफियाबाद, कैमुआ, सरदार नगर, चाड़पुर, आलमपुर जाफराबाद, नवदिया, बढरई कुइया, मिलक मंशारामपुर, वाहनपुर गांव शामिल होंगे। पहले फरीदपुर के गांव दहलऊ ई जेढ़, समोची ई जेढ़, खमरिया ई जेढ़, बाहनपुर, जेड़, मेगीनगला, गौसगंज सराय, नौगवां, उदयपुर मोहनलाल, सरायपट्टी सब्दलपुर, सरकड़ा, इनायतपुर को बीडीए में शामिल करने की योजना थी। अब प्रस्ताव में मकसूदपुर, रसुइया, नेवदिया देहा जब्ती, मटिया नगला के नाम भी शामिल कर दिए गए हैं।
बीडीए के विस्तार का प्रस्ताव कैबिनेट से पास हो चुका है। कुछ विभागों से एनओसी मांगी गई है। अधिूसचना अभी नहीं जारी हुई है। एनओसी होने के बाद उसी दिन कट ऑफ डेट होगी। आचार संहिता खत्म होने के बाद सीमा विस्तार की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है – गौतम सिंह, विशेष कार्याधिकारी, बीडीए।
ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी