LIVEBHARAT TV रामपुर अखिलेश यादव ने रामपुर के डीएम पर उठाया सवाल
रामपुर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सपा सांसद आज़म खा के निवास स्थान पर उन की पत्नी सपा विधायक डॉ, तंज़ीन फातमा से मिलने गए । उसके बाद मीडिया से वार्ता कर भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने आज़म खान जेल में बंद होने का कारण जौहर यूनिवर्सिटी बनाने और रामपुर से सांसद की सीट जीतने की खास वजह भी बताया । रामपुर में मौजूदा जिलाधिकारी पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि यह सिफारिश पर हमारी सरकार में दूसरे प्रदेश से आए थे हम ने अपने प्रदेश में जगह दी थी। यह अधिकारी और पुलिस अफ़सर जिस की सरकार होती है। उसी की भूमिका निभाते है। किसानों के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा पूरी तरह से किसानों का समर्थन करेंगी आंदोलन में साथ देंगी यह अन्नदाता है पूरा देश इनके साथ है। केंद्र सरकार किसान बिल काननू वापस नही लेगी तो किसान भी पीछे नही हटने वाला है। वर्तमान सरकार ने जौहर यूनिवर्सिटी की 170 हेक्टेयर भूमि अपने लिखित दस्तावेज में दर्ज करने सवाल पर उन्होंने कहा कि यह भूमि कब्ज़ाने और सरकारी मुकदमे दर्ज होने का बाद सालों लग जाते है। अदालतों में मुकदमे चलते रहते है। ब्यूरो रिपोर्ट रामपुर